नई दिल्ली। Tulsi plant care tips: ठंड (winter) का मौसम आ चुका है। सर्दी की सर्द हवाओं का असर ना केवल इंसान के शरीर पर पड़ता है बल्कि पेड़ पौधे तक बेहाल हो जाते है। जिसमें घर पर लगा तुलसी का पौधा (tulsi plant) काला सा दिखने लगता है। उसके पत्ते आपको मुरझाएं से नजर आने लगते है। यदि आपके घर का भी पौधा ठंड की कहर से सूख रहा है तो आज हम आपको सा उपाय बता रहे है जिसे अजमाकर आप तुलसी के पौधे को सूखा होना से बचा सकते है। तो आइए जानते है वो खास टिप्स..
तुलसी का पौधा काफी नाजुक होता है। इसलिए सर्दी के समय इसकी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों में तुलसी की पत्तियों को हरा भरा रखने के लिए इसमें नीम के पानी का स्प्रे करना चाहिए। इस पानी से पत्तियों के कीट पतंगें खत्म होगें साथ ही पत्तियों को भरपूर पोषण भी मिलेगा।
सर्दी के समय तुलसी के पौधे को ज्यादा पानी ना दें कोशिश करें जब भी पानी दें पानी में फिटकरी मिलाकर पत्तियों पर इसका छिड़काव करें
सर्दियों में तुलसी के पौधे की मिट्टी की निदाई करते रहे। इससे पौधे जड़ को हवा मिलेगी। और पौधा लंबे समय तक हरा भरा बना रहेगा..
सर्दियों में तुलसी के पौधे को गोबर, वर्मी पोस्ट या अन्य खाद 15 से 20 दिन के अंतराल पर डालें। इन जैविक खाद को डालने के बाद थोड़ी सी निराई कर दें।
सर्दियों में तुलसी के पौधे की मंजरियों को निकालते रहें। इससे पौधे की ग्रोथ में रुकावट नहीं आएगी और तुलसी के पौधे में नई पत्तियां आने में मदद मिलेगी।
सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे में ठंडा पानी ना डालें। ठंडे पानी से इसकी जड़ को नुकसान पहुंच सकता है।.
सर्दियों में तुलसी के पौधे को किसी कपड़े से ढक कर रखें। ठंड में पाला पड़ने से तुलसी मुरझा जाती है। और कपड़े को ढकने से औस और ठंडी हवा से तुलसी का पौधा खराब नहीं हो पाएगा.