नई दिल्ली। कहते हैं कि जिंदगी की राह में कौन, कब, किसी मोड़ पर खड़ा हो जाएं, कोई नही जानता है। जिसकी जीता जागता उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। जब एक समय में एक ही मैदान पर ऐसे दो दिग्गज खिलाड़ी का नाम हुआ करता था जिसके मैदान में उतरते ही तालियों की गूंज दूर दूर तक सुनाई देती थी।

क्रिकेट की दुनिया में गुरु रमाकांत आचरेकर काफी बड़ा नाम रहा है और इन्ही के दो शिष्यों में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली का नाम आता है। जिसमें से एक शिष्य को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। तो दूसरा शिष्य आज बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है।

अभी हाल ही में प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क में महान कोच आचरेकर के स्मारक का अनावरण हुआ। इस मौके पर सचिन और कांबली सहित तमाम दिग्गज लोग मौजूद रहे। इस इवेंट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कांबली के पास सचिन मिलने पहुचतें है। लेकिन किसी कारण से वो उनका पकड़ा हुआ हाथ छोड़कर अपनी सीट पर जा बैठते है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है। कि सचिन मंच पर बैठने के लिए आगे बढ़ने से पहले दोस्त विनोद कांबली से मिलने जाते हैं। सचिन को सामने देख कांबली उनका हाथ पकड़ लेते है। और हाथ नहीं छोड़ते है। जिसके बाद सचिन उनके छोड़ अपनी सीट पर जा बैठते है। इस भरत मिलाप का वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि हाल ही में विनोद कांबली हेल्थ मामलों से जूझ रहे थे।

Pratibha Tripathi: पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड...