6-7 हजार में शुरू करें भेड़ पालन, महिनें भर में होगा लाखों का मुनाफा

नई दिल्ली। Goat Farming: देश में किसान खेती के साथ पशुपालन का व्यवसाय तेजी के साथ करते है जिससे उन्हें कई गुना आमदनी होती है। जिसमें इस समय गाय,भैंस, बकरी पालन के साथ भेड़ के पालन से लोगों को काफी फायदा हो रहा है। जिससे लोग लाखों की कमाई महिने भर में कर रहे है यदि आप भी भेड़ पालन के व्यवसाय को करना चाहते है तो जाने इसे पालने का तरीका..

60 की उम्र के एक किसान इसका व्यवसाय आज भी कर रहे है और अच्छा खासा मुनाफा पा रहे है। उनके पास इस समय 50 से ज्यादा भेड़ें हैं, जिनकी देखभाल करके वो लाखों की कमाई घर बैठे कर रहे हैं।

राम अवध नाम के इस किसान ने बताया कि एक भेड़ को तैयार होने में 6 से 7 महीने का समय लगता है यदि उसे सही खुराक मिले तो यह 5 महीने में ही तैयार हो सकती है, और इस तैयार एक भेड़ की कीमत बाजार में 6 से 7 हजार रुपये के करीब की होती है और राम अवध प्रतिवर्ष 50 भेड़ों को बेचकर 3 से 4 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं.

राम अवध के शेड में सबसे ज्यादा नर भेड़ देखने को मिलेगी।  भेड़ पालन में वैज्ञानिक तरीके को छोड़कर देशी प्रजनन को बढ़ावा दे रहे हैं और अपने इस व्यवसाय को तेजी के साथ फैला भी रहे हैं।

आज के किसान भी अब गाय भैंस से ज्यादा भेड़ पालन जैसे नए तरीके को अपनाकर अधिक मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे यह व्यवसाय अब तेजी के साथ फल फूल रहा है।