कैसर को जड़ से तोड़ देगी ये घरेलू चीजें, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया सरतीहन इलाज

नई दिल्ली। कैंसर आज के समय की ऐसी घातक बीमारी बन चुकी है जिसके शरीर पर होने से लोगों के सामने मौत खड़ी हो जाती है। लेकिन इस मौत को मात देकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नि को बचा लिया है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नि जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लंबे समय से जूझ रही थी फोर्थ स्टेज कैंसर को देख डॉक्टर्स ने भी उन्हें मना कर दिया था। लेकिन लोगों की बातों को अनसुना कर उन्होने घर पर ही इसका इलाज ढूंढ निकाला, और घर के देसी इलाज से वो अब कैंसर मुक्त हो चुकी हैं। जिसे देख  डॉक्टर्स भी हैरान हो रहे है।

सिद्धू ने बताया कि जब उनकी पत्नी का पीईटी स्कैन कराया गया था। तब उसकी रिपोर्ट में कैंसर फ्री आने से हर कोई हैरान हो गया। सिद्धू के मुताबिक, कैंसर को मात देने के लिए उनकी घर की देसी आयुर्वेदिक डाइट एक वरदान बनकर साबित हुई।

कैंसर के इलाज के दौरान उन्होने अपनी पत्नि को खाने में सुबह 10 बजे के करीब गर्म पानी में नीबू, एक या दो कली लहसुन,कच्ची हल्दी, तुलसी ,नीम के पत्ते और सेब का सिरका को मिलकार देते थे। इसके अलावा दोपहर के समय में उन्हें आंवला, दालचीनी, लौंग के साथ थोड़ी सी मात्रा में गुड खाने में दिया जाता था।. इस दौरान उन्होंने फास्टिंग भी की थी।  वह शाम 6 बजे उन्हें खाने में नारियल के तेल में बनी सब्जी के साथ बादाम के आटे की रोटी दी जाती थी।

गेहूं का आटा, मेदा, रिफाइंड ऑयल. दूध से बने प्रोडेक्ट, चाय, शक्कर,जैसी चीजों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। शाम 6 बजे के खाने के बाद उन्हें सीधा अगले दिन सुबह 10 बजे भोजन करती थीं इस तरह की लाइफस्टाइल और खानपान से वो कैंसर मुक्त हो गईं।

आयुर्वेद कितना फायदेमंद है?कैंसर के इलाज में 

दिल्ली सरकार में आयुर्वेद के डॉ. आर. पी पराशर बताते हैं कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली भारत की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है। जो प्राचीन काल से चली आ रही है। जिसकी मदद से कई खतरनाक बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। यदि मरीज सही समय, सही तरीके से आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करता है तो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जीत सकता है। लेकिन आयुर्वेद के सेवन से  स्टेज 4 का कैंसर ठीक हो जाए, ऐसा मेडिकल साइंस में कोई प्रमाण नहीं है। इसलिए आयुर्वेद के भरोसे अपना इलाज छोड़ना ठीक नहीं है।