जो युवा यूपी पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहें हैं। उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको पता होगा ही यूपी पुलिस में हालही में काफी भर्ती निकली थीं। जिनके लिए 28 जनवरी तक आवेदन किया जाना था लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमोशन एंड रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इसकी तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। आइये अब आपको इसकी जानकारी विस्तार से बताते हैं।
आपको बता दें की यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली हुई है। इसके लिए अब आवेदक 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस दिन रात 12 बजे तक आप फार्म को भर सकते हैं।
इतने पदों पर भरे जायेंगे फार्म
आपको बता दें की इस भर्ती अभियान के तहत 930 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आप सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। इसके लिए आप 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होता है। यहां आप अन्य अपडेट्स को भी प्राप्त करेंगे।
योग्यता तथा आयु सीमा
आपको जानकारी दे दें की आवेदन करने वाले लोगों को 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक के पास में ‘ओ’ सर्टिफिकेट कंप्यूटर नॉलेज में होना चाहिए। आवेदन की आयु 18 से 28 साल तक होनी चाहिए। आवेदक की आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी।
सेलेक्शन प्रक्रिया तथा आवेदन शुल्क
आपको बता दें की आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, और मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा। आवेदन शुल्क 400 रुपये का होगा। करेक्शन के लिए 1 से 2 फरवरी को विंडो को खोला जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल साइट पर जाकर जानकारी प्राप्त सकते हैं।