Rajasthan Police Jobs 2025: राजस्थान पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है! राजस्थान पुलिस ने अलग-अलग जिलों, यूनिट्स और बटालियन्स में कांस्टेबल (सामान्य, चालक, बैंड) और पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के कुल 9617 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बीपिन कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम के तहत कांस्टेबल और ऑपरेटर के 9617 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी योग्य उम्मीदवार हैं, वे राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड की ओर से चलाए जा रहे सभी ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केंद्र और विभाग की वेबसाइट पर 28 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Police Constable Bharti 2025
उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन की आखिरी तारीख का इंतजार न करें और समय रहते अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर दें। आवेदन की आखिरी तारीख के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव करने के लिए 3 दिनों का समय और दिया जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म 28 अप्रैल 2025 से आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या फिर recruitment2.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सभी उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए जरूरी योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को ध्यान से पढ़ लें। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।