नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को लिए नौकरी पाना का खास अवसर सामने आया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो उम्मीदवार इन पदों को पाना चाहते है वे लोग मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स पदो पर आवदेन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
MPHC JJA Recruitment 2024 रिक्त पदों का विवरण
जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के कुल 40 पदों पर भर्ती
MPHC JJA Recruitment 2024योग्यता
जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा कोर्स होना जरूरी है।इसके साथ ही आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ शॉर्टहैंड एंड टाइपिंग टेस्ट से इंग्लिश और हिंदी में टाइपराइटिंग आना चाहिए।
MPHC JJA Recruitment 2024 आवेदन शुल्क
जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 943.40 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 743.40 रुपये फीस देनी होगी।
MPHC JJA Recruitment 2024: आयुसीमा
जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।