नई दिल्ली: नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर सामने आया है।  गुजरात मेट्रो की तरफ से कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर, सिविल मेंटेनर, फिटर समेत कुल 424 पदों पर भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए है। जो अभ्यर्थी इन पदो पर आवेदन करना चाहते है वो लोग जल्द से जल्द  गुजरात मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून निर्धारित की गई हैं। जारी की गई अधिसूचना के तहत कुल 424 पदों पर नियुक्तियां की जानी है।

सैलरी

Gujarat Metro Recruitment 2023 पर जारी किए गए पदों पर भर्ती करने वाले चयनित अभ्यर्थियों की सैलरी  हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक के करीब की होगी।

आयु सीमा
इन दो पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा में छूट दी जा रही है।

आवेदन की योग्यता
इन पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग रखी गई है।  ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे लोगसभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पा सकते हैं।

आवेदन शुल्क
424 पदों पर आवदेन करने के लिए अभ्यर्थी जो जनरल कैटेगरी में ते है उनके लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है वहीं एसईबीसी, ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपए देने होगी। जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने होंगे।

चयन प्रक्रिया

गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 424 पदों पर निकली भर्ती में लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा जुलाई में ली जा सकती है। हालांकि आखरी वक्त में भर्ती नियमों में संशोधन हो सकता है।