RSMSSB : जो लोग जूनियर इंस्ट्रक्टर और पशु परिचर की परीक्षा में बैठे है उनके लिए खास खबर है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 और एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2023 की परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। आयोग की ओर से जारी किए शेड्यूल के अनुसार, जूनियर इंस्ट्रक्टर (वर्कशॉप गणना एवं विज्ञान) और जूनियर इंस्ट्रक्टर (इंजीनियरिंग ड्राइंग) व जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिशियन) भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 16 से 20 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन/ मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पारी में ली जाएगी।
इसी तरह पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी, जो दो पारी में होगी। जिसमें पहली पारी में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी में पऱीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर चेक कर सकते है.
गोला भरना है जरूरी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे यदि उसका उत्तर दनेमें असमर्थ है तो उन्हें दिए जाने वाले चार ऑफ्शन के अलावा 5 वें ऑफ्शन गोले E को इंगित करना होगा। यदि आपका जवाब गलत पाया जाता है तो प्रश्न के अंक का एक तिहाई भाग काट लिया जाएगा
10 फीसदी से अधिक प्रश्नों में कोई भी गोला न भरने पर परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई न कोई गोला भरा है, यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।