नई दिल्ली: RSSB Prahari Notification 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। जिसमें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से सीधी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत कुल 803 पदों पर भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है। वे लोग बोर्ड की जारी की गई आधिकारिक वेबसाइटो rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आरएसएसबी प्रहरी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदावर 24 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
RSSB Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 24 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जनवरी 2025
RSSB Recruitment 2024: पदों की संख्या
आरएसएसबी प्रहरी भर्ती 2024 अभियान के तहत कुल 803 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 759 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 44 पद शामिल हैं।
RSSB Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता. देवनागरी में लिखित हिन्दी में टाइपिंग का आना जरूरी है। इसके अलावा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
RSSB Recruitment 2024: आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
RSSB Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
आरएसएसबी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे- लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर होगा।