नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए Haryana TET 2024 की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और इसकी अंतिम तिथि 14 नवंबर, 2024 रखाी गई थी लेकिन अब इसे आगे बढ़कर 15 नवंबर, 2024 कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है वे लोग हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जो भी कैंडिडेट किसी कारणवश इस भर्ती परीक्षा में आवेदन नही कर पाए हैं उनके लिए यह खास मौका है। अब अभ्यार्थी 15 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 7 और 8 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद 16 नवंबर से 17 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में करेक्शन भी कर सकते हैं। यह पात्रता परीक्षा प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी।
Haryana TET 2024 Exam Date and Shift : कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा ?
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत, 7 दिसंबर को वर्ग 3 (पीजीटी के लिए) की पात्रता परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। वहीं 8 दिसंबर को वर्ग 2 (टीजीटी के लिए) पात्रता परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी और 8 दिसंबर को वर्ग 1 (PRT के लिए) के लिए पात्रता परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Haryana TET 2024 Application Fee : आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार वर्ग 1 की पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहता है उनको ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं वर्ग दो के लिए 1800 रुपए और वर्ग तीन के लिए ₹2400 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क की राशि में छूट मिली है।
Haryana TET 2024 How to Apply : आवेदन कैसे करें ?
Haryana TET 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
जहाम होम पेज पर HTET 2024 Registration लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद आप डिटेल दर्ज करके अपना आवेदन फार्म भरें।
फिर आप अपना आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।