IDBI Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का खास अवसर सामने आया IDBI बैंक की ओर से एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन) के 1000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 7 नवंबर से आवेदन शुरू हो चुकी है। और इसकी अतिंम तिथि 16 नवंबर रखी गई है। इस भर्ती की परीक्षा 1 दिसंबर से आयोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
IDBI Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रक्रिया 7 नवंबर 2024 से शुरू
आवेदन करने की अतिंम तिथि 16 नवंबर 2024
IDBI Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावर का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय से स्नातक डिग्रीधारी होना आवश्यक है. कंप्यूटर/ आईटी का ज्ञान होना भी जरूरी है। इन दोनों योग्यताओं के बाद ही पात्र आवेदकों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
IDBI Recruitment 2024 आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से और अधिकतम 25 साल तक होनी चाहिए. आवेदन की गणना 2 अक्टूबर 1999 से पहले एवं 1 अक्टूबर 2004 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के निर्देशानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1050 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये लिए जाएंगे।
IDBI Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन आवेदन ऑनलाइन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक के आधार पर कियाजाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के लिए लिया जाएगा. इन सभी चरणों में सफल रहने वाले उम्मीदवार स पद के लिए नियुक्त के जाएंगे।