EMRS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी पाने का एक बड़ा अवसर मिल रहा है। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत देशभर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का संचालन कर रही है। जिसके लिलिए इन स्कूलों में कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, जो अभियार्थी इन पदो पर आवेदन करना चाहते है वे लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है आवदेन करने की प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो चुकी है और इन पदोम पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।

जारी की गए नोटिफेशन के तहत 4062 पदों पर नियुक्तियां की जानी है। जिसमें प्रिंसिपल के 303 पद, अकाउंटेंट के 361 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 759 पद, लैब अटेंडेंट के 373 पद और पीजीटी के सब्जेक्ट वाइज 2266 पद रखे गए हैं।

आवेदन शुल्क

एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती 2023 में प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए, पीजीटी के लिए 15000 रुपए, और नॉन टीचिंग पद के लिए 1000 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

महत्ववूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जून 2023 से शुरू

आवेदन करने की अंतिम तिथि31 जुलाई 2023 तक

आयु सीमा

एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती 2023 में उम्मीदवारों की उम्क यदि वो प्रिंसिपल के पदों पर अप्लाई कर रहे है तो  लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक, पीजीटी के लिए 40 वर्ष और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 30 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 31 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, इंटरव्यू, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन में योग्यता से जुड़ी जानकारी लें।

 ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
फिर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके फॉर्म भरें।
इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।