नई दिल्ली। जीतोड़ मेहनत, लगन और परिश्रम के बाद युवाओं को अच्छी डिग्री मिलती है, अच्छे नंबर आने के बाद जब नौकरी का समय आता है तो मामला अटक जाता है। हर कंपनी युवाओं का रिजल्ट बाद में देखती है पहले अनुभव पूछती है। ऐसे में वह युवा जिसने पढ़ाई में अपने आप को खपा दिया है, उसके लिए कंपनियों का यह व्यवहार बड़ा झटका बन जाता है। कभी-कभी तो युवा यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि किताबी पढ़ाई से बेहतर होता कि वे तकनीकी शिक्षा लेते। लेकिन अब युवाओं की इस समस्या क समाधान के लिए (National Internship Portal) या राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल तैयार किया गया है।
क्या है National Internship Portal?
दरअसल युवाओं को इंटर्नशिप में होने वाली समस्या को देखते हुए, केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले शिक्षा विभाग के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने एक पोर्टल लॉन्च किया था, इस पोर्टल का मकसद है ऐसे युवाओं को अनुभव प्रदान करना जिन्हें नौकरी के लिए एक्पीरियंन्स सार्टीफिकेट की ज़रूरत होती है। internship.aicte-india.org पोर्टल में अपनी फील्ड के मुताबिक अभ्यार्थी अपना आवेदन देते हैं और पोर्टल पर रजिस्टर्ड कंपनियां इंटर्नशिप के लिए इससे युवाओं का सिलेक्शन करती हैं। इस पोर्टल के माध्यम से अभ्यार्थी अपना इंटर्नशिप यातो डिग्री पूरी होने के बाद या फिर सेमेस्टर ब्रेक में इंटर्नशिप कर सकते हैं।
बड़ी कंपनियों में मिलता है मौका
internship.aicte-india.org एक ऐसा प्लेफॉर्म है जिसके माध्यम से देश और दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियां जिनमें गूगल, सिस्को, एनएचएआइ, आइबीएम या केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भी इंटर्नशिप का मौका मिल सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस पोर्टल पर स्थान, इंटर्नशिप का समय, इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाला पैसा, अप्लाई करने की अंतिम डेट, इंटर्नशिप के लिए आवश्यक योग्यता और सेलेक्शन के सिस्टम की जानकारी दी जाती है।
आज जहां बेरोजगारी से युवा परेशान है ऐसे में नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल युवाओं के लिए उम्मीद की बड़ी किरण बन कर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पोर्टल की तारीफ की है। ‘नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल पर नौजूदा समय में लगभग 75,000 एम्पलॉयर रजिस्टर्ड हैं, और 25 लाख इंटर्नशिप की आवश्यकता बताई जा रही है।