नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का खास अवसर सामने आया है जिसमें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती निकाली है जिसके तहत असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट-बी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड-I, साइंटिस्ट-बी, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III,साइंटिस्ट बी, इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल और स्पेशलिस्ट ग्रेड-III के पदों पर भर्ती की जानी है जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। यूपीएससी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 फरवरी रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे।
UPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 10 फरवरी 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 फरवरी 2024 रात 11.59 बजे तक
सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 1 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक
UPSC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
यूपीएससी के दावारा जारी के गए पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की है. जिसमें असिस्टेंट डायरेक्ट पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल/मैकेनिकल/कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी/एयरोनॉटिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों में इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए और साथ ही तीन साल का अनुभव होना चाहिए या दो साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/भौतिकी विषयों में विज्ञान में मास्टर डिग्री हो. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से लें।
UPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा
यूपीएससी के दावारा जारी के गए पदों के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 35 से 50 साल के बीच रखी गई है। जिसमें अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को दस साल की छूट मिलेगी.
UPSC Recruitment 2024: कैसा होगा चयन
यूपीएससी के द्वारा जारी के गए पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के अदार पर कियाजाएगा। ये भर्तियां नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, देहरादून, लखनऊ, भोपाल, नागपुर, पटना, गुवाहाटी, जयपुर के लिए हैं।