नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवों के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियां निकली हैं, जो उम्मीदवार इन पदजों को पाना चाहते है वे लोग जारी की गई  आरआरसी जयपुर (RRC Jaipur) की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी कीगई नोटिफिकेशन के तहत अप्रेंटिस के कुल 1791 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवेदन करने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 को शुरू हुई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है।

Railway Apprentice Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

अप्रेंटिस  के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा (10+2 परीक्षा सिस्टम के अंतर्गत) पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार का नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT)/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) द्वारा जारी नोटिफाइड ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।

Railway Apprentice Recruitment 2024: उम्र सीमा

अप्रेंटिस  के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की  उम्र 10.12.2024 तक 15 साल पूरी होनी चाहिए और 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Railway Apprentice Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिस  के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिकुलेशन में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50 फीसदी कुल अंकों के साथ) और उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।