ONGC Recruitment: तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) में रोजगार की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी जानकारी है। ओएनजीसी ने एक्जीक्यूटिव लेवल पर विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता है वे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती अभियान के तहत ओएनजीसी कुल 108 पदों पर नियुक्तियां करेगी। अगर आप इन पदों पर कार्यरत होना चाहते हैं तो आपको 24 जनवरी 2025 तक या उससे पहले आवेदन करना होगा। ओएनजीसी में नीचे दी गये पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं:
ओएनजीसी भर्ती पदों का विवरण
- भूविज्ञानी (जियोलॉजिस्ट) – 5 पद
- भूभौतिक विज्ञानी (सरफेस) – 3 पद
- भूभौतिक विज्ञानी (वेल्स) – 2 पद
- सहायक कार्यकारी इंजीनियर (AEE) – उत्पादन – यांत्रिकी – 11 पद
- सहायक कार्यकारी इंजीनियर (AEE) – उत्पादन – पेट्रोलियम – 19 पद
- सहायक कार्यकारी इंजीनियर (AEE) – उत्पादन – रसायन – 23 पद
- सहायक कार्यकारी इंजीनियर (AEE) – ड्रिलिंग – यांत्रिकी – 23 पद
- सहायक कार्यकारी इंजीनियर (AEE) – ड्रिलिंग – पेट्रोलियम – 6 पद
- सहायक कार्यकारी इंजीनियर (AEE) – यांत्रिकी – 6 पद
- सहायक कार्यकारी इंजीनियर (AEE) – विद्युत – 10 पद
ओएनजीसी भर्ती आयु सीमा
AEE (प्रोडक्शन), AEE (ड्रिलिंग), AEE (मैकेनिकल), AEE (इलेक्ट्रिकल) के लिए:
- अनारक्षित/EWS: 26 वर्ष
- OBC: 29 वर्ष
- SC/ST: 31 वर्ष
जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिस्ट (सरफेस), जियोफिजिस्ट (वेल्स) के लिए:
- अनारक्षित/EWS: 27 वर्ष
- OBC: 30 वर्ष
- SC/ST: 32 वर्ष
ओएनजीसी भर्ती आवेदन शुल्क
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नही रखा गया है।
ओएनजीसी में चयन के बाद सैलरी
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित होते हैं उन्हें प्रति माह 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
ओएनजीसी भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview)
- समूह चर्चा (Group Discussion-GD)
- अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)