नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मल्टी-टास्किंग और हवलदार भर्ती की बड़ी भर्ती के लिए परीक्षाओं के अधिसूचना जारी की जानी थी लेकिन अभी तक लाखों उम्मीदवार इसका इंतजार ही कर रहे हैं।
आयोग द्वारा एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (CBIC और CBN) के हजारों पदों पर भर्ती मांगी गई थी लेकिन बाद में इसके सात गुना पद कम कर देने के चलते आवदेन करने वाले लोगों का संख्या भी कम होने लगी है। एमटीएस 2023 के समय निकाली गई रिक्तियों के लिए देश भर से करीब 26,09,777 आवेदन भरे गए थे जबकि साल 2022 में इन आवेदन की दो गुनी 55,21,917 बढ़कर सामने आई थी लगतार अभ्यार्थियों की घटती संख्या का कारण पदों का कम होना बताया जा रहा है।
इस बार जारी की गई एमटीएस की चार भर्तियों में सबसे कम आवेदन दर्ज किए गए हैं। इन पदों पर ज्यादातर आवेदन फार्म में आवेदकों की संख्या प्रयागराज स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र मुख्यालय के अधीन पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं में देखने को मिलती है। लेकिन अब यहां के युवाओं का भी क्रेज ठंडा होता नजर आ रहा है।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि साल 2022 की भर्ती के लिए केवल इन दो ही राज्यों के 19,04,139 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जो कि कुल आवेदन 55,21,917 का था और 34.48 प्रतिशत लोगों के आवेदन आए थे। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास मांगी गई है लेकिन पिछले कुछ सालों से इन पदों पर आवेदन बीटेक, एमटेक एमबीए जैसी डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। यूपी-बिहार में बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, बीएड, एलएलबी, एमएससी करने वाले हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं।