नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के साथ बैक की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने असिस्टेंट के 440 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उन्मीदवार इन पदो को पाने के इचिछुक है वे लोग 4 अक्टूबर से पहले जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 13 सितंबर 2023 से शुरू हो गई है।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पदों पर भर्ती के लिए उम्मदवारो से आवेदन शुल्क 450 रुपए रूपए लिया जाएगा। वही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
आयु सीमा
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से अधिकतम 28 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 सितंबर 2023 के आधार पर की जाएगी। वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री में 50% अंकों का होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर का भी भरपूर ज्ञान होना चाहिए।
वेतन और परीक्षा तिथि
आरबीआई असिस्टेंट मे चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 20,700 से 47,849 प्रति महीने दिया जाएगा। आरबीआई अस्सिटेंट भर्ती प्री परीक्षा संभावित तारीख 21-23 अक्टूबर में कराई जा सकती है।