नई दिल्ली। RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का खास अवसर सामने आया है। जिसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)की ओर से आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों को पाना चाहते है वे लोग जारी की गई आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 RPSC Recruitment 2025: रिक्त पदों का विवरण

असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 575 पदों पर भर्ती होनी है

 RPSC Recruitment 2025: उम्र सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदो पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

RPSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल या अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

RPSC Recruitment 2025:  चयन प्रक्रिया

राजस्थान लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों में और इंटरव्यू 24 अंक के लिए होगा।