नई दिल्ली। अगर आप रेल्वे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का खास अवसर सामने आया हैं साउथ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के 4232 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों को पाना चाहते है वे लोग  रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 27 जनवरी 2025 इसकी अंतिम तिथि निर्घारित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की प्रक्रिया शुरू

आवेदन करने की अंतिम तिथि  27 जनवरी 2025

रिक्त पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत अलग-अलग ट्रेड्स में नियुक्तियां की जाएंगी।  जिसमें

1053 पद -इलेक्ट्रीशियन

1742 पद- फिटर

143 पद -एसी मैकेनिक के,

713 पद वेल्डर के,

142 पद -डीजल मैकेनिक के,

74 पद पेंटर के और अन्य ट्रेड्स के लिए पद निर्धारित हैं।

जरूरी योग्यता

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.।

आयु सीमा

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 आवेदन शुल्क

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.

किस तरह करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं.

फिर होम पेज पर “अप्रेंटिस भर्ती” के लिंक पर क्लिक करें.

अब “न्यू रजिस्ट्रेशन” के जरिए पंजीकरण करें.

फॉर उम्मीदवार रजिस्टर्ड यूजर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें.

इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें.

अब फॉर्म सबमिट कर दें.

अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सेव कर लें.