नई दिल्ली: SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए एक खास मौका सामने आया है। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्लर्क के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत क्लर्क के 13735 पदों पर भर्ती की जानी है। जो उम्मीदावर इन पदों को पाना चाहते है वे लोग जारी की गई एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 है।
SBI Clerk Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 17 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जनवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा: संभवतः फरवरी 2025 के महीने में
मुख्य परीक्षा: संभवतः मार्च/अप्रैल 2025 के महीने में
SBI Clerk Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री का होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडिडेट इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) सर्टिफिकेट रखते हैं। उनके पास होने की तिथि 31 दिसंबर, 2024 को या उससे पहले होनी चाहिए।
SBI Clerk Recruitment 2024: आयु सीमा
क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1.04.2024 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2.04.1996 से पहले तथा 1.04.2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
SBI Clerk Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा के दो चरण होंगे- एक प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा। उम्मीदवारों को चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा भी देनी होगी।