नई दिल्ली। यदि आप गूगल में नौकरी पाने की इच्छा रखते है तो गूगल ने कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत टेक्निकल और मैनेजमेंट बैकग्राउंड के युवाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। यदि आप इस योग्यतानुसार पद को पाना चाहते है। तो गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट google.com/careers पर जाकर आवेदन कर सकते है।
गूगल में google.com/careers पर जाकर आप पदों के बारे में जानकारी पा सकते है।
Google Jobs Skills: गूगल में नौकरी के लिए योग्यता
गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक जान लें अपनी स्किल्स और योग्यता
Technical Skills: गूगल में नौकरी के लिए टेक्निकल स्किल्स:
- प्रोग्रामिंग भाषाएं (जावा, पाइथन, सी++ आदि)
- डेटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिदम
- कंप्यूटर साइंस के बेसिक्स
- वेब डेवलपमेंट (एचटीएमएल, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट)
- डेटाबेस मैनेजमेंट
- क्लाउड कंप्यूटिंग (गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म, एमेजॉन वेब सर्विसेस)
Soft Skills: गूगल में नौकरी के लिए सॉफ्ट स्किल्स:
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- टीमवर्क और सहयोग
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और एनालिसिस
- लीडरशिप और मैनेजमेंट
- टाइम मैनेजमेंट और प्रायोरिटी सेटिंग
- अपडेट्स और इनोवेशन के बारे में जानकारी का होना जरूरी है।
Google Jobs Qualification: गूगल में नौकरी के लिए जरूरी योग्यता
गूगल में नौकराी पाने के लिए वे ही लोग ावेदन कर सकते है जिनके पास बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री (कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में) 2-5 साल का अनुभव हो।