नई दिल्ली: आईपीएल के बाद अब हर किसी को इस साल के वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार है।  वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत की ओर से की जा रही है जिसकी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंडियन प्रीमियर लीग के बाद टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तगड़ पकड़ बनाने के लिए 23 जून से 30 जून तक अफगानिस्तान के साथ 3 वनडे मुकाबले के उतरने वाली है।

इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। हालांकि, इस बार टीम के बीच काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।अब सीनियर खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

बता दें कि वर्ल्ड कप में पने आप को पूरी तरह से तैयार रखने के लिए भारतीय टीम इंडिया नए तैयार युवा खिलाड़ियों के साथ अफगानिस्तान 3 वनडे मुकाबले को खेलेगी। इसके बाद उनका मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा। अफगानिस्तान में 23 जून से 30 जून तक वनडे के 3 मुकाबले खेले जाएंगे लेकिन अभी वेस्टइंडीज दौरे के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है. हालांकि, भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा वर्ल्ड कप 2023 से पहले करने वाली है।

आईपीएल 2023 के धुरंधरों को मिलेगा मौका

इस बार वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए BCCI युवा खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन को आंकने के बाद उन्हें मौका दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स), रिंकू सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स), जितेश शर्मा (पंजाब किंग्स) और प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स) को मौका मिल सकता है। इसके अलावा  ये खिलाड़ी भी हो सकते है शामिल

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक