नई दिल्ली: आज के समय में नौकरी मिलना काफी मुश्किल भरा काम हो चुका है। लोग पढ़ लिखे होने के बाद भी नौकरी की तलाश में घूम रहे है। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां नौकरी देने के लिए 60 हज़ार सैलरी  दी जा रही है, लेकिन इस नौकरी को पाने के लिए आपको कुछ दी गई शर्तो का पालन करना जरूरी है। अब आप य बात जानकर हैरान तो हो ही रहें होगें कि नौकरी पाने के लिए किस तरह की शर्तों का पालन करना होगा।

इस तरह की नौकरी का वित्रापन चीन में निकाला गया है जो अब तहलका मचा रखा है. चाइनीज़ लोग सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लेकर काफी हैरानी जता रहे हैं। कि जिस देश में खाने के लिए कुत्ता-बिल्ली, कॉकरोच-चमगादड़, बिच्छू- सांप आदि को नही छोड़ते है नौकरी देने के लिए शाकाहारी कैंडिडेट की तलाश की जा रही है।।

नौकरी के लिए निकाला गया विज्ञापन

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दक्षिणी इलाके शेनज़ेन की एक कंपनी ने इस तरह की नौकरी का विज्ञापन निकाला है। इस जब को नोटिफिकेशन 8 जुलाई को जारी किया गया था, जिसमें महीने में 50000 युआन यानि करीब 60 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। कर्मचारी को रहने के लिए भी मुफ्त में घर मिलेगा, और सारी सुविधाएं दी जाएंगी।

शर्तें सुनकर आया लोगों को चक्कर

कंपनी की इस नौकरी के लिए शर्त रखी है कि इस नौकरी के लिए वे ही लोग एप्लाई कर सकते हैं, जो दयालु और व्यवहार में अच्छा हों, जो धूम्रपान के साथ शराब का सेवन ना करते हों। इतना ही नही कैंडिडेट का वेजिटेरियन होना भी ज़रूरी है। कंपनी ह्यूमन रिसोर्स विभाग का कहना है कि अगर आप मांस खाते हैं, तो किसी जानवर को मारते हैं, जो क्रूरता है. इस कंपनी के कॉर्पोरेट कल्चर में ऐसा नहीं है। कंपनी के कैंटीन में भी मांसाहार नहीं परोसा जाता. जो यहां नौकरी करते हैं, उन्हें इसका पालन करना होता है।