नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को मिल रहा है रोजगार पाने का सुनहरा अवसर। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिपिकेशन जलद जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले जारी के नोटिफिकेशन में यूपी पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल (पुरुष / महिला) के पद के लिए पहले 26382 भर्ती निकाली गई थी जिसे बढ़ाकर अब 37000 कर दिया गया है।
यूपी पुलिस भर्ती के लिए इसका नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा इसका अभी कोई खुलासा नही किया है। लेकिन पुलिस विभाग जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है।
यूपी सरकार के ‘मिशन रोजगार यूपी’ द्वारा 11 जनवरी 2023 को जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, यूपी पुलिस में 37,000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं यूपी पुलिस फायरमैन भर्ती के लिए 12वीं के साथ-साथ अन्य पात्रता जरूरी होगी।
आयु सीमा
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है। ओबीसी पुरुष के लिए 18 से 28 साल व महिला के लिए 18 से 31 साल, एससी/एसटी कैटेगरी के पुरुष के लिए 18 से 28 और महिला के लिए आयुसीमा 18 से 31 साल रखी गई है।