नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यूपी सरकार के ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 52699 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए निर्देश जारी किए है। जिसमे भर्ती बोर्ड की ओर से इन खाली पड़े पदो पर भर्की का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इन पदो को पाने के इच्छुक है वो लोग जारी की गई वेबसिट पर जाकर आवदेन कर सकते है।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से सब इंस्पेक्टर के 2469 पदो पर , जेल वार्डर के 2833 पदो पर और कॉन्स्टेबल के 52699 पदों पर भर्तियां की जानी है।
अक्टूबर से शुरू हो सकते हैं आवेदन
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू की जा सकती हैं। हालांकि, पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से अभी नोटिफिकेशन को कुछ समय के बाद जारी कर दिया जाएगा। यदि अक्टूबर से नोटिफिकेशन की प्रक्रिया शुरी होती है तो आवेदन करने की प्रक्रिया दिसंबर से फरवरी तक पूरी की जा सकती है। आपको बता दें कि ये भर्ती 2018 के बाद अब की जा रही है। जो 52699 पदों की भर्ती यूपी पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती होगी। वहीं, क्योंकि 2018 के बाद से प्रदेश में पुलिस की कोई भी भर्ती नहीं की गई है।
इन जिलों में होगी फिजिकल परीक्षा
नोटिस के मुताबिक फिजिकल परीक्षा प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।