नई दिल्ली:UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को लेिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के साथ जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत 2702 पदों पर भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार इन पदों को पाना चाहते है, वे लोग जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और इस पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।
UPSSSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथिः 26 नवंबर 2024 को
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 23 दिसंबर 2024 को
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 जनवरी 2025 तक
शुल्क भुगतान और आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथिः 29 जनवरी 2025 तक
UPSSSC Recruitment 2024:शैक्षणिक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से इंटर की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है। इसके अलावा हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट वहीं अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट तक की स्पीड होनी चाहिए। डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा कंप्यूटर में सीसीसी प्रमाण पत्र या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए।
UPSSSC Recruitment 2024 आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई को क्रमश: 18 वर्ष की होना जरूरी है। वहीं 40 वर्ष से अधिक की आयु न हो.
UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगाय़ आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा।
UPSSSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा हेतु उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 में मिले अकों के आधार पर की जाएगी। मुख्य परीक्षा में वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होनें प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 पास की हो।