Triumph Scrambler 400X भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट को दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। दुनिया भर में कोई भी बाइक कंपनी अपने नए मॉडल को भारत में लॉन्च करना चाहती है। हाल ही में ट्रायंफ ने अपनी स्क्रैंबलर 400 X को मार्केट में लॉन्च किया है।

कंपनी की तरफ से इस मॉडल से संबंधित बहुत सारी जानकारियां साझा की जा चुकी है। आपको बता दे इस दौरान कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस इंजन क्वालिफिकेशन और फीचर्स की पूरी जानकारी साझा करदी है। आईए आपको इस मॉडल से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से बताते हैं।

Triumph Scrambler 400X Engine Specifications 

सबसे पहले सबको बता दे सजा की गई जानकारी के मुताबिक इस मॉडल में आपको 398 cc का शानदार इंजन देखने को मिलने वाला है। इसी के साथ ही इस मॉडल में आपको Single cylinder liquid cool engine की व्यवस्था भी दी जाएगी। इसके अलावा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस मॉडल में 8,000 rpm और 40 bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है। इस मॉडल में आपको 37.5 Nm का पीकॉक जनरेट करने की क्षमता वाला इंजन दिया जा रहा है जो की 6 स्पीड गियर बॉक्स पर काम करता है।

Must Read

ट्रायंफ के नए बाइक के शानदार फीचर्स

वहीं अगर हम बात करें शानदार मॉडल के फीचर्स की तो आपको बता दे इसमें आपको LED Lightning के फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस मॉडल में Semi instrument cluster और Dual channel ABS की व्यवस्था भी दी जा रही है। इसके अलावा इस शानदार मॉडल में आपको Torque assist clutch और फ्रंट हैडलाइट के साथ-साथ टेल लाइट की भी सुविधा दी जाएगी।

शानदार कलर वेरिएंट भी है उपलब्ध

वहीं अगर हम बात करें इस शानदार मॉडल के कलर वेरिएंट की तो इसमें आपको शानदार तीन कलर वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी को मुताबिक कलर वेरिएंट के अनुसार कीमत में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

  • ग्रीन व्हाइट 
  • Red black
  • ब्लैक सिल्वर