नई दिल्ली। मां बनना हर महिला का सपना होता है। शादी के बाद हर लड़की की एच्छा होती है तो उसके घर बच्चों की किलकारियां गूजें। जिसके लिए उसका पूरा दिन बच्चे को समर्पित रहे। लेकिन जब किसी की झोली में यह खुशी नही मिलती है तो वो हताश हो जाती है। लेकिन स महिला ने अपने अकेलेपन के साथ बच्चों की कमी को दूर करने के ले ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है जिसे जानकर आप खुद हैरान हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने ऐसा कदम उठाया, जो काफी अजीब है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस विडियो में सिडनी की रहने सिल्विया हेस्ज़ेर्टेरेनियोवा भले ही 5 बच्चों की मां हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्होनें 250 बच्चों को ऑनलाइन खरीदा है जिसकी बदड से वो इस दिनों सुर्खियां में बनी हुई  हैं।

 हंसते-बोलते नहीं, पर बच्चे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिल्विया की दो बेटियां है जिसमें पहली बेटी की उम्र 31 वेरोनिका और 27 साल की सोफिया है। इन बच्चों ने एक बार उनके जन्मदिन पर उन्हें एक टोकरी में एक सिलिकॉन की बच्ची गिफ्ट में दी थी जो बिल्कुल असली बच्ची की तरह लग रही थी। इसके बाद मैने ऐसे बच्चों के बने के तरीके के बारे में जाना। और इसे ऑनलाइन ईबे की साइट से ऑर्डर कर दिया। इनमें बच्चो में जुड़वां बच्चे शामिल थे। उनका ये कलेक्शन धीरे-धीरे बढ़ता गया.

 खुद भी बनाने लगीं बच्चों जैसी डॉल्स

सिल्विया के पास इस समय ऐसे बच्चों का कलेक्शन 250 तक पहुंच चुका है । अब वो खुद भी डॉल्स बनाने लगी है। वो इन बच्चों को ना केवल नहलाती हैं, बल्कि कपड़े बदलकर गाड़ी में घुमाने ले जाती हैं. इतना ही नहीं कैंपिंग, हॉर्स राइडिंग, स्केटिंग और रेस्टोरेंट में भी वे उन्हें साथ ले जाना पसंद करती हैं।