जयपुर। मौसम का मिजाज बदल रहा है। ऐसे में फसलों को नुकसान की भी आशंका है। फसल कटाई के वक्त बारिश आना किसानों को रुलाना है। बारिश पिछले साल से अच्छी हो रही है। सर्दियों में मावठ की कमी को भी इस बार पूरा किया गया। सर्दी इस बार कोई ख़ास नहीं रही। कम सर्दी पड़ने से फसलें जल्दी भी पक रही है। कुछ फसलें सर्दी के कारण ही फलती फूलती है। ऐसे में मौसम विभाग ने 4 दिन का भारी अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में बारिश 27 को भी हुई थी।
राजस्थान में 2 मार्च तक बारिश का अलर्ट
राजस्थान में दिल्ली इलाकों में बारिश हुई है। 6 जिलों में अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। आज से 2 मार्च तक राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होगी। मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगी। 28 फरवरी के दिन का पाकिस्तान से सटे बीकानेर सहित 6 जिलों में वर्षा होने की पूरी सम्भावना है।
फरवरी में गर्मी का कहर
राजधानी जयपुर सहित तमाम शहर अपना तापमान बढ़ा चुके हैं। 4 डिग्री तक लगभग सभी शहरों में तापमान बढ़ा है। पश्चिमी हवा ने पारा 36 के पार पहुंचा दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में पानी गिरने का अलर्ट है। बारिश 28 फरवरी से 2 मार्च मेघगर्जन और अंधड़ के साथ होने की संभावना है। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में विशेष रूप से बारिश का अलर्ट है।