नई दिल्ली। अक्सर हम फ्रिज में कुछ चीजों के रखकरभूल जाते है। जिसके बाद जब उसके सड़ने की बदबू आती है। तब वो कुछ दिनो को बाद सूखकर खराब भी हो जाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नींबू (Lemon) की तस्वीर काफी वायरल हो रही है यह नीबू 19वीं सदी का है जो एक अलमारी में रखा हुआ पाया गया था जिसे बाद में नीलामी के लिए पेश किया गया था
लगभग डेढ़ लाख में बिका नींबू
285 साल पुराना जब नीलामी के लिए लाया गया तो इसकी बोली करोड़ों में होने लगी। नींबू की कीमत £1,416 (लगभग ₹1,48,000) के करीब की लगाई गई है, जैसा कि UPI ने बताया है. इस अनोखे सूखे खट्टे फल की खोज 19वीं सदी की एक कैबिनेट में की गई थी, जिसे ब्रिटेन के श्रॉपशायर में ब्रेटेल्स नीलामीकर्ताओं के पास एक परिवार की ओर से लाया गया था, जो उन्हें अपने दिवंगत चाचा से विरासत में मिला था।
अलमारी में से मिला ढाई सौ साल पुराना नींबू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नींबू में इसकी उम्र का रहस्य छिपा हुआ था। यह इस नीबू को लिखकर ही रखा गया था नींबू पर लिखा है, “श्री पी लू फ्रैंचिनी द्वारा 4 नवंबर 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया गया। “