अलीगढ़ में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। ये कहानी है सास अनिता और दामाद राहुल की, जिनके बीच ऐसा प्यार पनपा कि दोनों 8 अप्रैल की शाम को घर छोड़कर भाग गए। अब तक तीन दिन और चार रातें बीत चुकी हैं, लेकिन न तो सास का कोई पता चल पाया है और न ही दामाद का। इस घटना से परिवार वाले गहरे सदमे में हैं और अब पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। फिलहाल पुलिस की सारी उम्मीदें उनके मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) पर टिकी हैं।
पुलिस अब सीडीआर निकालकर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अलीगढ़ से निकलने से पहले अनिता और राहुल ने किन-किन लोगों से बात की थी। पुलिस ये भी जानने की कोशिश करेगी कि कौन उनकी मदद कर सकता है और किसकी मदद से वो कहां छिपे हो सकते हैं।
सदमे में डूबा परिवार
अपनी पत्नी के इस तरह भाग जाने की घटना से अनिता का पति जितेंद्र बुरी तरह टूट गया है। उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज करा दी है, लेकिन अब वो घर से बाहर भी नहीं निकल रहा। यही हाल उसकी बेटी का भी है। वो भी अब किसी से बात नहीं कर रही और सारा दिन घर में ही गुमसुम बैठी रहती है। बताया जा रहा है कि जब बेटी को अपनी मां के अपने होने वाले पति के साथ भागने की खबर मिली, तो उसकी तबीयत खराब हो गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अब उसकी तबीयत तो ठीक है, लेकिन वो इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उसने सिर्फ इतना कहा है कि अब उसे अपनी मां से कोई मतलब नहीं है। उसे तो बस अपने पिता द्वारा कमाए गए पैसे और अपनी शादी के लिए खरीदे गए गहने वापस चाहिए। उसका कहना है कि उसकी मां ने ऐसा काम किया है कि अब उनसे उनका कोई रिश्ता नहीं रहा।
बीमारी के बहाने शुरू हुई प्रेम कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिता के पति जितेंद्र ने बताया कि 1 अप्रैल को अनिता ने उनसे कहा कि वो अपने होने वाले दामाद राहुल के घर जा रही है, क्योंकि वो बीमार है। जितेंद्र को लगा कि उसकी पत्नी सिर्फ राहुल का हालचाल लेने जा रही है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। वो पांच दिनों तक राहुल के घर पर अकेली रही। पांच दिन बाद अनिता गांव तो लौटी, लेकिन राहुल के साथ। राहुल ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल के पास अनिता को उतारा और फिर वहां से चला गया। उस वक्त किसी को भी शक नहीं हुआ, लेकिन अगले ही दिन दोनों ने भागकर सबको हैरान कर दिया।