नई दिल्ली। Kid Singing Video: सोशल मीडिया पर आए दिन आपको डांस वीडियो देखने को मिलते है। जिनमें कभी दुल्हन नाचती नजर आती है तो कभी दुल्हा, कभी भाभी की अदा देखने को मिलती है तो कभी क्यूट बच्ची के नटखट डांस अदा हर किसी को अपना दीवाना बना जाती है। अब इसके बीच एक 5 साल के बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी सुरीली आवाज से सुर छेड़ता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में 5 साल के एक बच्चे ने अपनी गायकी से गदर मचा कर रख दी है। यह बच्चा हाथ में माइक पकड़कर ऐसे सुर लगा रहा है कि बड़े-बड़े सिंगर भी इस गान को सुन हैरान हो रहे है। बच्चे के मीठास भरी अवाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है
छोटू सिंगर ने लगाए पक्के सुर
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक फैमिली फंक्शन में सारे मेहमानों के बीच एक 5 साल का नीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहने हुए है। और हाथ में माइक लेकर गजब के सुर लगा रहा है। यह गाना भले ही साउथ भाषा में है लेकिन बच्चे के गाने में लोगों को काफी आनंद आ रहा हैं।
बच्चे के पास खड़े लोग भी उसकी अवाज को सुन हैरान हो रहे है। बच्चा भी इस तरह से सुर छेड़ रहा है कि कोई सुर इधर उधर नहीं हो रहे हैं। लोगों को सका गाना इतना पसंद ता है कि हर ताल पर लोग तालियां बजाकर वाहवाही करने को मजबूर हो जाते है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बार बार देखा जा रहा है। अब तक इस वीडियो 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।