डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के साथ ही उनसे जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान में बुर्का पहनी एक महिला खुद को ट्रंप की सगी बेटी बता रही है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है।

यह वीडियो सबसे पहले 2018 में Siasat.pk नामक एक अकाउंट से पोस्ट हुआ था, लेकिन उस वक्त यह ज्यादा चर्चा में नहीं आया। हाल ही में ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद, इस वीडियो को फिर से वायरल किया गया है।

महिला ने ट्रंप को अपना पिता होने का किया दावा

ट्विटर (अब एक्स) पर ‘घर के कलेश’ नामक एक अकाउंट ने इसे दोबारा पोस्ट किया, जिसके बाद इसे लाखों बार देखा गया और इस पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। वीडियो में महिला उर्दू भाषा में बोलते हुए खुद को मुस्लिम और पंजाबी बताती है। वह बेबाकी से दावा करती है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद है और आगे कहती है कि ट्रंप ने उसकी मां को “गैर-जिम्मेदार” बताया था। महिला का कहना है कि ट्रंप ने उसकी देखभाल ठीक से नहीं की और वह उनके स्वभाव से नाखुश है। वीडियो में वह अपने पिता ट्रंप को अच्छे स्वभाव का न बताकर उनकी आलोचना करती नजर आती है।

वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

इस अजीबोगरीब दावे के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों ने इसे मजाकिया बताया, तो कुछ ने व्यंग्य करते हुए सवाल उठाए कि क्या इसका मकसद सिर्फ सुर्खियां बटोरना है। एक यूजर ने कहा, “यह सिर्फ पाकिस्तान में ही संभव है कि कोई इतने आत्मविश्वास से ट्रंप को अपना पिता बता सके।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ट्रंप और उनकी ‘पाकिस्तानी’ बेटी के साथ थैंक्सगिविंग डिनर की कल्पना करना अद्भुत होगा।” वहीं, एक अन्य ने कहा कि इस वीडियो ने उन्हें बहुत दिनों बाद हंसी का मौका दिया है।