नई दिल्ली: मिस यूनिवर्स रही ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। उन्होने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। आज भले ही वो बड़े पर्दे से दूर रह रही है लेकिन उनका क्रेज आज भी देखने को मिलता है। इन दिनों एश्वर्या अपनी जुड़वा बहन को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
सोशल मिडिया पर हर एक एक्ट्रेस का डबल चेहरा देखने को मिला है। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती है।फिर चाहे बात सलमान खान की हो, या फिर सुशांत की। सोशल मीडिया पर इन सभी स्टार्स के हमश्क्ल की तस्वीरें काफी देखने को मिली हैं।
अब इन तस्वीरों के बीच एश्वर्या रॉय की हमशक्ल को पाकिस्तान में देखा गया है।

स्नेहा उलाल से लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आशिता सिंह तक ऐसी कई महिलाएं हैं जो पूर्व मिस वर्ल्ड जैसी दिखती हैं। अब इनके बीच ऐश्वर्या की एक और हमशक्ल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जो सीमा पार रहती है।

ऐश्वर्या की हमशक्ल कंवल चीमा

पाकिस्तान मे रहने वाली बिजनेस वुमेन कंवल चीमा माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं। कंवल चीमा भले ही भारत नही आई हो, लेकिन भारत की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से उनका चेहरा काफी कुथ मिलता जुला है। इतना ही नही कंवल की आवाज और उनके खुद को पेश करने का तरीका भी ऐश्वर्या से मिलता-जुलता है।

और सबसे खास बात यह है कि कंवल का मेकअप सेंस  भी बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह हैं। वो भी एश्वर्या का तरह बीच वाली मांग से बालों को डिवाइड करने से लेकर विंग्ड आईलाइनर और बोल्ड लिपस्टिक लगाना पसंद करती है।

ऐश्वर्या राय की लुक अलाइक

बता दें कि कंवल चीमा पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली हैं। लेकिन वो अपने आप को ऐश्वर्या राय से तुलना करने की बातों को नजरअंदाज करती है।