नई दिल्ली। Rishabh Pant controversial wicket- भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुबंई टेस्ट में खेले गए तीसरे दिवसीय मैच में एक बड़ा दांव पेंच देखने को मिला।जिसमें  ऋषभ पंत इस खेल का मोहरा बनते नजर आए।

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी मजबूती के साथ खेलते नजर आई। जिसमें इस टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने भारत को मजबूती के साथ खड़े रखने में अहम भूमिका निभाते हुए 64 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन जैसे ही वो आउट हुए उनके इस विकेट को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दरअसल भारत जब जीत के काफी नजदीक थी तभी एजाज पटेल ने ऋषभ पंत को आउट कर दिया।

लेकिन ऋषभ पंत के आउट को लेकर विवादित विकेट का यह फैसला थर्ड अंपायर ने भारतीय पारी के 22वें ओवर में सुनाया।

जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इस विकेट की खास अपील की, तो पहले अंपायर ने एस नकार दिया, जिससे न्यूजीलैंड के नराज हो गए। इसके बाद टॉम लैथम ने रिव्यू लेना का फैसला किया। कीवी टीम के पास यह आखिरी रिव्यू बाकी थी।

थर्ड अंपायर ने देखा कि बॉल पंत के बैट के पास होकर जैसे ही गुजरी तो सीधे जाकर उनके पैड पर लगी थी। लेकिन इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

थर्ड अंपायर के इस विवादित फैसले से ना केवल ऋषभ पंत नराज हुआ बल्कि एबी डी विलियर्स समेत भारतीय फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आए।