नई दिल्ली. छोटे पर्दे पर आने वाला क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन मेंअमिताभ बच्चन आए दिन अपने जीवन से जुड़ी बातो को शेयर करते नजर आते है। इस समय उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो शानदार निर्देशकों की जोड़ी राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) और वरुण धवन के साथ भावुक पलों को साझा करते नजर आ रहे है।

केबीसी के 16वें सीजन में इस बार आने वाले सीजन में डायनेमिक डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके हॉट के साथ वरुण धवन अपनी मोस्ट अवेटडे सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के प्रमोशन में केबीसी के मंच पर पहुंचे, जहां वो अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बातें करते नजर आए।

पिता बनने का शेयर किया अनुभव

केबीसी के आने वाले एपिसोड में बिग बी ने वरुण धवन से  पिता बनने के सफर के बारे में बात करते हुए उनकी बेटी के आगमन की हार्दिक बधाई दी। इसके बाद अभिनेता ने उनसे पूछा कि ‘क्या आपने उनके लिए कोई नाम सोचा है?’

बेटी के आने से बदल गया घर

इस पर वरुण ने मुस्कुराते हुए कहा कि , ‘हां, हमने सोचा है, लेकिन हमने अभी तक इसे साझा नहीं किया है।‘ ‘मैं अभी भी उसके साथ जुड़ना सीख रहा हूं। जब अभिनेता ने बच्चन से उनके पिता बनने पर उनकी भावनाओं के बारे में जानने की कोशिश की  तो इस पर बिग बी भावुक हो गए फिर कहा बहुत बढ़िया रहा।