नई दिल्ली। पाकिस्तान के रेल्वेस्टेशन मेम हुए आत्मघाती हमले से पूरा शहर हिल गया है। यह हमला 9 नवम्बर की सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ, जिससे 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह  विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म के सामने हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। इस बड़े धमाके की  जिम्मेदारी बलूच आर्मी ने ली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह धमारा उस समय हुआ जब यात्री सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली जफर एक्सप्रेस ट्रेन के ओर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर जमा थे। यह धमाका पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया था। विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर सैन्य कर्मियों को निशाना बनाकर हुआ आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान ने ली है जो आजादी के लिए उग्रवादी आंदोलन चलाने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) है। उग्रवादी के दवारा किया यह हमला उस समय जब लोग पेशावर जान के लिए रवाना हो रहे थे तब वहां मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने जफर एक्सप्रेस के वेटिंग एरिया में खड़े होकर खुद को उड़ा लिया, जहां सुरक्षाकर्मी बैठे थे। इस विस्फोट से आसपास मौजूद कई नागरिक भी मारे गए हैं।

अस्पताल में लगी घायलों की भीड़

बम धमाका होन के बाद वहां मौजदू लोगों के अफरा तफरी मच गई,जिसके बाद सुरक्षा और रेस्क्यू टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। घायलों को तुंरत सिविल अस्पताल क्वेटा पहुंचाया गया। घायलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में आपातकाल घोषित करना पड़ा। संकट से निपटने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स समेत बाहर से अतिरिक्त चिकिस्ता कर्मियों को बुलाया गया।