नई दिल्ली। मनचले लड़कों के छेड़खानी के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते है। जिसमें कभी ट्रेन में तो कभी बस में लड़को की गलत हरकत हमेशा सामने नजर आ ही जाती है। ऐसा ही एक मनचले युवक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें लड़के को लड़की छेड़ना काफी भारी पड़ गया है।

वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। जिसमें युवती एक युवक पर चप्पलों की बारिश करते नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि मनचले युवक ने बीच बाजार में युवती के साथ गलत हरकत कर डाली थी। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई है।पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर आरोपी युवक की खोजबीन कर रही है।

वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी का बताया जा रहा है। जो रविवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, युवती अपनी मां के साथ सब्जी मंडी में सब्जियां खरीद रही थी। तभी एक युवक उसके नजदीक आकर छेड़खानी करने लगा। जिससे युवती को ऐसा गुस्सा आया है कि उसने बिना किसी के मदद लिए उस पर बिजली की तरह टूट गई। और पैर की चप्पल उतारकर 40 सेकण्ड में 13 से ज्यादा बार वार किए।

युवती ने चप्पल से किया वार

युवाती ने उस मनचले युवक पर चप्पलों की बारिश कर डाली। महज 40 सेकण्ड में 13 से ज्यादा बार चप्पल मारी. वीडियो में तमाशबीन बने लोग इस नजारे को देखते रहे। और युवती पीटती रही।वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि युवती एक शोहदे पर चप्पलों से पीटते नजर आ रही है. वहीं, मामला सामने आने का बाद पुलिस ने थाना कोतवाली नगर को जांच के आदेश दिए हैं.
मामले में एसएचओ अनूप कुमार दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है।

वीडियो 4 से 5 दिन पुराना है. जांच में पता चला है कि युवती सब्जी लेने गई थी. इस दौरान युवक ने कुछ गलत काम किया था. इसके बाद युवती ने उसकी पिटाई कर दी. वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है