नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर देसी कारनामे से जुड़े वीडियो काफी वायरल होते है जिसमें कुछ लोग यूट्यूब की मदद से बिजली तैयार कर रहे है तो कुछ ऐसी बाइक बना रहे है जिन्हें देख खुद इंजनियर भी फेल होते नजर आते है। लेकिन इस चैनल की मददर से कुछ स्कूल के बच्चों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे जानकर हर किसी के होश उड़े जा रहे है।
स्कूल की टीचर को उड़ाने की कोशिश
हरियाणा के भिवानी में एक सरकारी स्कूल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें बच्चों ने पटाखा नुमा बॉम्ब बनाकर अपने ही स्कूल की टीचर को उड़ाने की कोशिश की है। बच्चों ने इस बंम को अपनी ही साइंस की टीचर की कुर्सी के नीचे लगा दिया था जिसे फटने से महिला टीचर बाल बाल बच गई। अब इस मामले को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इन आरोपी छात्रों को स्कूल से निकलने का फैसला लिया है।
छात्रों के खिलाफ लिया गया एक्शन
बताया जा रहा है कि , बीते शनिवार को 12वीं की क्लास चल रही थी। इसी दौरान बच्चों ने मैडम की कुर्सी के नीचे बॉम्ब फिट कर दिया। बताया जा रहा है कि एक बच्चे ने कुर्सी के नीचे बॉम्ब फिट करने का काम किया था, तो दूसरे ने रिमोट से बटन दबाकर ब्लास्ट करने का काम किया था। घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और आरोपी छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया गया।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीओ को भेजा गया था और साथ ही प्रिंसिपल से भी जवाब मांगा गया था। जिसके बाद बुधवार को पूरी क्लास, के साथ ग्राम पंचायत को भी बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि क्लास के 15 बच्चों में से 13 बच्चे इस कांड में इन्वॉल्व थे। दो बच्चे उस दिन अनुपस्थित थे। इसमें एक बच्चे ने यूट्यूब की मदद से बॉम्ब बनाने का काम किया था और एक ने इसे कुर्सी के नीचे लगाया और एक बच्चे ने रिमोट से बटन दबाया था। इस घटना को अंजाम देने के लिए 13 बच्चे शामिल थे वहीं, महिला टीचर ने भी बच्चों को माफ कर दिया। नरेश महता ने कहा कि यदि इन बच्चों ने एक मॉडल बनाकर इसे पेश किया होता तो हम उन्हें सम्मानित करते, लेकिन बच्चों को चेतावनी देकर ऐसा ना करने के कहा है।