नई दिल्ली। बाबा खाटू श्याम जी की नगरी में दर्शन करने के लिए इन दिनों भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। देश विदेश से लेकर कोने कोने से आने वाले भक्त हारे का सहारा री गूंज लगाते हुए अपना बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आ रहे है। ऐसी मान्यता है कि बाबा श्याम हारे के दरबार से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नही जाता है। इनकी हर मनोकामना को बाबा पूरा करते है। इन दिनों बाबा के दरबार में 10 दिनों तक भक्तों का तांता लगा मिलेगास क्योकि यहां लक्खी मेले (Khatu shyam lakhi mela 2024) की शुरुआत होने जा रही है.

हर साल फाल्गुन मास की ग्यारस को बाबा श्याम का बर्थडे (Khatu shyam Birthday) मनाया जाता है और इसी उत्सव को बड़ा रूप देने के लिए इस नगरी में बड़ा मेला लगता है। इस मेले को लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है। यह मेला 10 दिनों तक चलता है। यह मेला तारीख 11 मार्च से 21 मार्च तक रहेगा।  बाबा जी के जन्मदिन में भक्तों को उनके दर्शन असानी के साथ हो सके इसके लिए प्रशासन ने काफी बंदोबस्त किया है। भक्तों की लाइनों की संख्या को बढ़ाकर 14 कर दिया है।

ये हैं नियम

कहा जा रहा है कि इस बार लक्खी मेले में लगभग 1 करोड़ भक्त आ सकते हैं. बीते साल इस मेले में भक्तों के आने की संख्या लगभग 70 लाख थी। लगातार बढ़ रही भक्तों की संख्या को देखते हुए कुछ नए नियम भी बनाए गए हैं। जिसमें लखदातार मेला मैदान से नए 40 फीट चौड़े दर्शन मार्ग बनाए गए है जिसमें 75 फुट जिक जैक से होकर 14 कतारों से बाबा श्याम के दर्शन करवाए जाएंगे। वहीं आस-पास वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है