Redmi के फोन्स को भारत में काफी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इस कंपनी के फोन्स किफायती दामों में जबरदस्त फीचर्स के लिए जानें जाते हैं। आज आपको हम Redmi के ही Redmi Note 12 स्मार्टफोन के बारे में बता रहें हैं। इस फोन को इसी साल अक्टूबर माह में कंपनी ने उतारा था। यह फोन 6GB रैम, 8GB रैम और 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट में पेश किया गया है। आइये अब आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Redmi Note 12 के ख़ास फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी हुई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सेल है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास को भी लगाया गया है। इस फोन में मीडियाटेक MT6877V डायमंडसिटी 10800 चिपसेट को प्रोसेसर के तौर पर दिया गया है। इसके साथ में इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी लगाया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है।

Redmi Note 12 के कैमरा फीचर्स

इस फोन में आपको जबरदस्त कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि इसमें 200 एमपी, 8 एमपी और 2 एमपी के तीन बेहतरीन कैमरे दिए गए हैं। अतः फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह एक बेहतरीन फोन है। इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।

Redmi Note 12 की बैटरी तथा स्टोरेज

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी को लगाया गया है। जो आपको लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इस फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दी हुई है जिसके कारण मात्र 15 मिनट में ही यह फोन 50% तक चार्ज हो जाता है। यह फोन आपको 6GB, 8GB साथ ही साथ 12GB रैम में दिया जा रहा है। वहीं इसमें 128GB और 256GB की स्टोरेज भी दी हुई है।

Redmi Note 12 की कीमत तथा डिस्काउंट

इसके 6gb, 8gb और 12gb रैम वाले वेरिएंट का कीमत क्रमशः 27,999 रुपए, 29,999 रुपए और 32,999 रुपए है। कंपनी आपको इस फोन पर 21% का डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है। यदि आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी लेते हैं तो यह आपको लगभग 15 हजार रुपये तक का पड़ जाता है।