आपको पता होगा ही की अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया था। इसके बाद में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सूर्योदय योजना की घोषणा की। आपको बता दें की इस योजना का उद्देश्य भारत को आत्म निर्भर बनाना, पर्यावरण को बचाना तथा बिजली की कमी को दूर करना है। बताया जा रहा है की इस योजना से एक करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।
जान लें क्या है ‘सूर्योदय योजना”
आपको जानकारी दे दें की इस योजना के तहत देश के एक करोड़ से ज्यादा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से सरकार 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य को पूरा करना चाहती है। इसके साथ ही भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने की भी योजना है। जिन घरों में सोलर पैनल लगेंगे। उनकी बिजली का एक बड़ा हिस्सा सोलर एनर्जी से पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही इन घरों में बिजली का बिल भी बेहद कम आएगा।
कब से शुरू होगी यह योजना
आपको बता दें की सरकार ने इस बारे में अभी कोई अपडेट नही दिया है की वह इस योजना को कब से शुरू करेगी। बताया जा रहा है की सरकार जल्दी ही इसकी घोषणा कर सकती है फिलहाल ‘नेशनल रूफटॉप स्कीम’ देशभर में चलाई जा रही है। इस योजना के तहत यदि आप घर पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 40 फीसदी सब्सिडी दी जाती है।
सूर्योदय योजना का लाभ लेने की शर्तें
यदि आप सूर्योदय योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक शर्तों को पूरा करना होगा। आपको बता दें की आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक का वेतन 1 या डेढ़ लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक के सभी कागजात जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड आदि सही होने चाहिए ताकी वेरिफिकेशन पूरा हो सके। इसके अलावा आवेदक किसी सरकारी सेवा अथवा किसी ट्रस्ट से जुड़ा नहीं होना चाहिए। यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
आधार कार्ड।
निवास प्रमाण पत्र।
बिजली का बिल।
आवेदक का आय प्रमाण-पत्र।
मोबाइल नंबर।
बैंक पासबुक।
पासपोर्ट साइज फोटो।
राशन कार्ड।