नई दिल्ली। गर्मी हो या सर्दी ऐसे मौसम में लोग पिकनिक मनाने के लिए ऐसी जगह की तलाश करते है जहां सुकुन होने के साथ प्राकृतिक नजारा ज्यादा देखने को मिले। और ऐसे नजारे को देखने के लिए लोग नदी, पहाड़, झरनो के आसपास जाना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन कभी कभी इन जगहों पर जाना आपके लिए भारी भी पड़ सकता है। जिसका एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे देख आपका सासें भी थम जाएंगी।
पहाड़ से फिसलकर पानी में गिरा शख्स
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स झरने की चोटी पर चढ़ते हुए देखा नजर आ रहा है, लेकिन जैसे ही वो अपना अगला पैर बढ़ाता है,चट्टानं पर लगा काई के चलते वो वहां वहां से फिस जाता है। और कई पथरीली चट्टानों से चकराते हुए वह सीधे नीचे पानी में आकर गिरता है।
वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि उसके ऊपर से नीचे गिरने के दौरान शरीर में कई गंभीर चोटें आती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस ऊचाईं से शख्स नीचे गिरता है। उससे जान बी जा सकती है। लेकिन वो इतना डर जाता है कि उसे कुछ देर के लिए पूरी तरह से बदहवास हो जाता है। जिस जगह पर वो गिरता है वहां कुछ दोस्त पानी में नही रहे होते है। जो उसे बचाने के लिए मदद करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, शख्स को अंदरूनी चोटें तो आईं, लेकिन जान जाते जाते बच गई है।
पानी में गिरते ही मच गया हड़कंप! देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो वीडियो को tarunreddydalli नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे लोग बार बार देखना पसंद कर रहे है। इस वीडियो को अब तक 29.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 4 लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।