नई दिल्ली। हाल ही में  फिल्म ‘दो पत्ती’ में रिलीज हुई है जिसमें काजोल, कृति सेनन, शहीर शेख और तन्वी आजमी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म इन बड़े स्टार के बीच एक सहकलाकार काफी सुर्खियो में बना हुआ है क्योकि इस को स्टार की फैमफॉलोइग इन बड़े सुपरस्टार्स को भी मात दे रही है। जिसका खुलासा खुद कृति सेनन ने करते हुए बताया, कि शहीर की फैंस फॉलोइंग देख वह खुद भी हैरान थीं।

शहीर शेख ने फिल्म ‘दो पत्ती’ से अपनी फिल्मी डेब्यू किया, इससे पहले वो छोटे पर्दे पर आने वाले शो ‘संजा’, ‘नव्या’, ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ और ‘कुछ रंग प्यार में अपने अबिनय से पहचाने जाते रहे हैं। उनके किरदार को फैंस काफी पसंद करते है।

टैलेंट के दम पर जीता फैंस का दिल

हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने शहीर शेख की फैन फॉलोइंग के बारे में बताया कि उनके फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, जिसके बारे में उन्हें खुद नही पता था। उन्होंने बताया कि शेख ने यह फैन बेस केवल अपने ‘अच्छे काम’ से बनाया है.

एक पोस्ट ने जाहिर किया फैंस का प्यार

सेनन ने अपनी बात रखते हुए कहा-, ‘ कि हां, उनकी फैन फॉलोइंग, कमाल की है. वैसे, पागलपन है उनके फैंस में उनके प्रति.. मैंने इसे तब नहीं पहचाना था जब हम साथ शूटिंग कर रहे थे, बल्कि तब पहचाना जब फिल्म का एक सीन तोजी से वायरल हुआ। तब उनके फैंस की दिवनागी उस समय देखने को मिली।

बता दें कि ‘दो पत्ती’ में शहीर शेख ध्रुव सूद के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म दो बहनों की कहानी है जो घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती है। इस फिल्म में काजोल भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।