पकिस्तान हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहता है. अभी हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक बार फिर से चर्चा में है. बता दे कि नवाज शरीफ ने ब्रिटेन में चार साल के देश-निकाला के बाद अभी हाल ही में पहली बार लाहौर में एक रैली को संबोधित करते हुए कुछ बातें कही. इस रैली के दौरान नवाज शरीफ ने अपने भाषण में बांग्लादेश के अलग होने का दर्द जाहिर किया. उन्होंने अपने भाषण में बताया कि अगर पाकिस्तान से बांग्लादेश अलग नहीं हुआ तो पाकिस्तान आज कमजोर नहीं बल्कि मजबूत होता.

नवाज शरीफ ने अपने भाषण में इस बात को भी स्वीकार किया कि तरक्की के मामले में पाकिस्तान से आगे बंगलादेश निकल गया है. नवाज यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से अलग नहीं हुआ होता तो आज पकिस्तान भारत से अपनी और भी ज्यादा आर्थिक कमाई कर सकता है. अब शायद पकिस्तान इस बात को समझ गए है कि उसके संबंध सभी देशों से अच्छे होने चाहिए.

फिर से कश्मीर का गाया गाना

आपकी जानकारी के लिए बता दे नवाज शरीफ ने अपने भाषण में कहा कि वो लोगों को जगाने आए हैं. वो पकिस्तान को बदला हुआ देखना चाहते हैं. उन्होंने अपने भाषण में हर बार कि तरह कश्मीर को भी शामिल किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर का हल निकालना होगा और इसके लिए आगे बढ़ना होगा. इस रैली के दौरन नवाज शरीफ की बेटी मरियम और अन्य पार्टी के नेता भी मौजूद थे.

फलस्तीन के लिए मांगी दुआ

बता दे नवाज शरीफ ने नफरत फैलाने में भी कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने इजरायल हमास के युद्ध को लेकर कहा कि ”आज फलस्तीन इजरायल कहर बरपा रहा है. ऐसे में उन लोगो को फलस्तीन के लिए दुआ मांगनी चाहिए. साथ ही कहा कि उन्हें उनका हक मिलना चाहिए.