नई दिल्ली। Nirahua and Amrapali Dubey Romance: जब भी शानदार चटकदार रोमांस और मस्ती से भरी फिल्म गाने की बात आती है तो लोग भोजपुरी फिल्मो को पहले याद करते है। जिसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते है। क्योकि यह जोड़ी अपनी फिल्मं में रोमांस का जबरदस्त तड़का लगाने के लिए जाना जाती है।ऐसा ही एक सुपरहिट गाना ‘धड़क जाला चटिया’ इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
इस गाने को यूट्यूब पर फैंस बार-बार देखना पंसद कर रहे हैं।निरहुआ और आम्रपाली जैक की जोड़ी क्यों है खास?’धड़क जाला चटिया’ गानें में इस जोड़ी ने दर्शको के दिलों पर जबरदस्त आग लगाई है।
गाने में दोनों के बीच का रोमांस और दिल को छू देने वाली परफॉर्मेंस हर किसी को बेहद खास पंसद आ रही है।’धड़क जाला चटिया’ ने तोड़ा रिकार्डगाने की रिलीज होते ही इसे इतनी बार देखा गया है कि इस गाने में यूट्यूब व्यूज का नए रिकॉर्ड बना लिया।
फैंस इसे बार बार देखना पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो और क्लिप शेयर कर रहे हैं।