नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ अपनी फिल्मों से ज्यादा गाने के लिए चर्चा में बने रहते है। उनके गाने रिलिज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लग जाते है। वे अपने फिल्में में ज्यादा गानें उनकी अवाज के ही होते है। जो हमेशा दर्शकों का ध्यान खींच ले जाते हैं, ऐसा ही एक पुराना गाना इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है। जिसमें वो शुभी शर्मा के साथ बेडरूम में ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे है।
‘पाला में लगा के कड़ी’ गाने ने तोड़ा रिकार्ड
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ की जोड़ी हमेशा से ही आम्रपाली के साथ ज्यादा हिट बैठती नजर आई है। लेकिन इस समय वो शुभी शर्मा के साथ इस गाने में रोमांटिक केमिस्ट्री बनाते नजर आ रहे हैं। जिसे दर्शक बार बार देखना पसंद कर रहे है। जिसके चलते उनका यह पुराना गाने ‘पाला में लगा के कड़ी’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है।
शुभी शर्मा का दिलकश अंदाज और डांस मूव्स
‘पाला में लगा के कड़ी’ गाने में शुभी शर्मा काफी बोल्ड अदाज में नजर आ रही है। जिसमें उनका डांस मूव्स और आकर्षक अंदाएं दर्शकों के रोम रोम में आग लगा दे रही है। मंत्रमुग्ध कर देती हैं। गाने में शुभी पिंक शॉर्ट ड्रेस में स्टाइलिश और बोल्ड लुक में दिख रही है. अपनी एक्टिंग और बेहतरीन डांस से उन्होनें सभी का ध्यान खींच लिया है।
निरहुआ और शुभी शर्मा की जबरदस्त केमिस्ट्री
‘पाला में लगा के कड़ी’ गाने में निरहुआ और शुभी शर्मा की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. उनका रोमांटिक अंदाज लोगों को अपना दीवाना बना रहा है। “पाला में लगा के कड़ी” वीडियो को खूबसूरती और बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं जिस तरह से गाने में निरहुआ और शुभी शर्मा की जोड़ी ने रोमांटिक और डांस मूव्स पेश किए हैं उसे देखकर लोग बार-बार देखते हैं. सोशल मीडिया पर भी इस गाने की चर्चा हो रही है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।