नई दिल्ली। Shubhi Sharma And Nirahua Romance: भोजपुरी सिनेमा में फिल्म से लेकर गाने लोगों को बेहद पंसद आते हैं जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ के गानों में कॉमेडी के साथ रोमांस का गजब का तड़का देखने को मिलता है। उनके हर एक गानों को दर्शक बार बार देखना पसंद कतरते है। ऐसा ही फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का एक गाना ‘बेल्यूज़ के भीतर’ इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
‘ब्लाउज के भीतर’ गान में दिनेश लाल निरहुआ और शुभी शर्मा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जिसमें वो खुलेआम सड़क पर एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।
साल 2018 में रिलीज़ हुए इस गाने को लोग आज भी बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। इस गाने को 2itate में SRK म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे अब तक 3.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है ।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस गानेको दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाया है। इस गाने का सीन सड़क पर फिल्माया गया है, जहां शुभी शर्मा अपने दोस्तों के साथ शॉपिंग करने जाती है। जहां निरहुआ अपने दोस्तों के साथ आकर उनके साथ मनचली हरकत करने लग जाते है। ‘बेल्यूज़ के भीतर’ गाना अपने मस्ती और चुलबुलेपन के लिए जाना जाता है। जिसे दर्शक बार बार देखना पसंद करते हैं।